फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक है आरोपी पलवल जिले के गांव मंडोरी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-58 के एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी पिस्तौल और जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।