फरीदाबाद। पृथला ब्लॉक समिति की पहली बैठक पृथला ब्लॉक में चेयरपर्सन बबीता तंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी ब्लॉक समिति के सदस्यों ने एकमत से फैसला लिया कि गांव में गंदगी की जो समस्या बनी हुई है, सबसे पहले गांव की गंदगी को साफ किया जाएगा, इसको लेकर ई-रिक्शा भी ब्लॉक समिति की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे, जो घर-घर से कूड़ा उठाएंगे। बैठक में चेयरपर्सन बबीता तंवर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आगे लाने की जो सोच है उसको साकार कर दिया है, आज महिलाओं को गर्व होता है कि वह भी लगातार अपने क्षेत्र के लिए सरकार के सहयोग से काम कर रही हैं।
इस मौके पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में विधायक रावत ने कहा कि छोटी सरकार के साथ मिलकर सभी गांवों का समान विकास किया जाएगा और ग्रामों में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। पहली बैठक में सरकार द्वारा दी गई राशि में से विकास कार्य भी कराए जाएंगे, इसको लेकर भी प्रस्ताव पास किया गया। सरकार ने विकास के लिए ब्लॉक समिति को एक करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई है। हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि गांव में गंदगी से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी, साथ ही सोतई गांव में जो कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जाने की बात थी वह अब वहां पर नहीं बनेगा, मुख्यमंत्री ने इस बात के लिए उन्हें स्वीकृति दे दी है कि उसको किसी और जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी धन्यवाद किया।
इस मौके पर पृथला के बीडीपीओ प्रवीण कुमार, हरेंद्र सिंह एसडीओ पृथला, गोपीचंद वाइस चेयरमैन ब्लाक समिति, रामनिवास तंवर, ज्ञान कौशिक सहित सभी ब्लाक मेम्बर आदि मौजूद थे।