फरीदाबाद। आज सोतई गांव की पंचायत वाटिका में सोतई डम्पिंग यार्ड संघर्ष समिति की कमेटी के लोगों ने एक बैठक की जिसका संचालन पूर्व विधायक आनन्द शर्मा के बेटे हेमन्त शर्मा ने किया और लोगो को बताया की सरकार ने समय रहते हमारी सोतई डम्पिंग यार्ड को निरस्त किये जाने की मांग को मान लिया हैं। यह हमारे क्षेत्र के पर्यावरण व विकास के अनुकूल फैसला है। सभी लोगों ने मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर और स्थानीय विधायक नयनपाल रावत का धन्यवाद किया। ईश्वर लांबा ने कहा कि हमारी ये कमेटी जब तक काम करती रहेगी, जब तक डम्पिंग यार्ड निरस्तीकरण के पेपर पूरी तरह से हमे प्राप्त नहीं हो जाएंगे। कमेटी ने निर्णय लिया की आगामी रविवार को क्षेत्रीय विधायक नयनपाल रावत का चंदावली में धन्यवाद केरेंगे। सोतई गांव के पूर्व सरपंच सुभाष व दिनेश ने कमेटी के सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहां के आप सभी गांवों के सहयोग से ये सामाजिक कार्य संभव हुआ हैं।
कमेटी की बैठक में किरन पाल, जसवंत पवार, संजू चहल, कुलदीप, झम्मन, डालचंद, दुलीचन्द, शम्यवीर, चन्द्रपाल, शिवदयाल, विक्रम सरपंच, मोहन, शिव कुमार, नारायण, राजेश्वर कौशिक, राजू आदि उपस्थित थे।