फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए का नाम बिजेन्द्र है । आरोपी फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से राजीव कॉलोनी से गांजा बेचते हुए रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शराब के ठेके पर काम करता है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी को कोई अनजान व्यक्ति 6000 रूपए में एक किलोग्राम गांजा देकर चला गया था। आरपी ने कुछ तार को पुडिया बनाकर बेच दिया था। आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।