फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने 2 वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियो में जमशेद और सकिल उर्फ सक्की का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल के गांव उटावड़ के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियो को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड के पास से ऑटो सहित काबू किया है। ऑटो थाना सेंट्रल के एरिया से चोरी किया गया था। दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदि है। नशे कि पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।