फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के गांव नंगला रेवती का तथा वर्तमान में आरोपी सैक्टर-86 भाटी कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से जाट चौक सेक्टर-85-86 से बटनदार चाकू सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पहले भी 3 अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है। जिसमें आरोपी ने थाना पल्ला, आदर्श नगर और मैट्रो में वाहन चोरी की वारदात को अनजाम दे रखा है। आरोपी से चोरी की 3 मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू बरामद हुए है। आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अनजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।