फरीदाबाद, 2 फरवरी (नवीन धमीजा)। नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आज ग्रेटर फरीदाबाद के गांव फरीदपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कुर्सियां व बच्चों के बैठने के लिए दरियां भेंट की।
नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी, समाजसेवी मनोज सिंघल ने बताया कि उनकी संस्था फरीदाबाद के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अब तक कुर्सी, मेज, दरियां, कॉपी, किताबें व जर्सियां आदि वितरित करते रहते है। इसी कड़ी में आज उनकी संस्था ने गे्रटर फरीदाबाद गांव फरीदपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों के लिए कुर्सियां व बच्चों के बैठने के लिए दरियां व टाट विद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती रंजना अरोड़ा व अध्यापक अनुराधा, मूर्ति सहरावत, नरेन्द्र कुमार, पुष्पा हुड्डा व सोनिया रानी को सौंपे। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि जरूरतमंद व गरीब बच्चों की शिक्षा ग्रहण करने में मदद की जाए। वहीं संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि जब भी किसी स्कूल में इस तरह के सामान आदि की जरूरत होगी उनकी संस्था हमेशा मदद के लिए तैयार रहेगी।