फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम महिपाल है। आरोपी फरीदाबाद के नेकपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से वाई.पास रोड रोजगार्डन के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तोल और एक जिन्दा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-17 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आऱोपी देसी पिस्तोल को 2-3 महिने पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ किसी अनजान व्यक्ति से 9 हजार रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी, गौ तस्करी और अवैध हथियार के 7 मामले दर्ज है। आरोपी अवैध हथियार किसी वारदात को अंजाम देने वाला था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।