फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रहमप्रकाश की टीम ने नशा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रणवीर उर्फ रन्नी है जो पलवल जिले के हसनपुर एरिया में स्थित नंगला जाजराबाद का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को कल अवैध गांजे सहित बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को सिटी बल्लभगढ़ थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान जांच में सामने आया कि आरोपी अपने गांव के ही एक व्यक्ति से यह गांजा खरीद कर फरीदाबाद में बेचने की फिराक में था परंतु पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आरोपी को नशा सप्लाई करने वाले उसके साथी के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।