फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने पंचायतों के लिए 200 करोड़ का बजट मंजूर किए है, जिससे कि गाँवो का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायतें नहीं होने के चलते ढाई सालों तक गांवों का विकास नहीं हो पाया, लेकिन वर्ष 2023 में हम छोटी सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास का ऐसा सिलसिला चलाएंगे, जिससे कि सारी पूरी हो जाएगी। विधायक नयनपाल रावत रविवार को चंदावली स्थित अपने कार्यालय के मैदान में पृथला विधानसभा में विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित गांव विकास बैठक में नई पंचायतों के सरपंचों, पंचों व ब्लाक समिति के सदस्यों सहित बिजली, पुलिस आदि विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। विधायक नयनपाल रावत ने चुनावों के दिनों की याद ताजा करते हुए कहा कि इसी ग्राउंड से पृथला क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया, जिसके चलते बिना पार्टी टिकट और झंडे के वह विधायक चुने और चंडीगढ़ विधानसभा में पहुंचे, लेकिन चुनाव जीतने के कुछ महीने बाद ही कोरोना महामारी आने के चलते बुजुर्गो का सम्मान और क्षेत्र का विकास करने का जो सपना उन्होंने संजोया था वह पूरा नहीं हो पाया, लेकिन अब चुनी गई पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर वह गांवों का समुचित विकास करवाने में कोई-कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र की बाहर की सडक़ों की जहां तक बात है, अप्रैल-मई से पहले 100 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें से 60 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है और 15 करोड़ की सडक़ें बन चुकी है, जबकि बाकि सडक़ों की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी और 15 फरवरी के बाद सडक़ों को बनाने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने मौजूद पंच-सरपंच व मेम्बरों से कहा कि वह अपने-अपने गांवों के विकास का बजट बना लें ताकि उन्हें ग्रांट देकर गांवों का विकास करवाया जा सके। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने मौजूद बिजली व पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि जब जनता ने सरपंचों को चुना है तो जिस प्रकार सरकार उन्हें तवज्जो देती है, उसी प्रकार पुलिस व बिजली विभाग अधिकारी भी उन्हें मान-सम्मान दें और उनके फोन उठाएं तथा कार्यालय पहुंचने पर उन्हें सम्मान देकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाए। ग्राम विकास की यह बैठक धीरे-धीरे विशाल जनसभा में तब्दील हो गई और विधायक नयनपाल रावत ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह गांव की छोटी सरकारों को पूरी तवज्जो दे और उनके कार्यो को यथाशीघ्र पूरा करें। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, जिला परिषद उप चेयरमैन धर्म चौधरी, जिला परिषद पार्षद संदीप शर्मा, पार्षद श्वेत स्नेहा, बल्लभगढ़ ब्लाक चेयरमैन चंद्रपाल, पृथला ब्लॉक चेयरमैन प्रतिनिधि रामनिवास तंवर, बल्लभगढ़ ब्लॉक उप चेयरमैन रविंदर, पृथला ब्लॉक उप चेयरमैन गोपी, बिजली विभाग के एसई नरेश कुमार कक्कड़, एसीपी सुखबीर सिंह, एसएचओ बलराम साइबर सैल, बीडीपीओ अजीत सिंह, बीडीपीओ प्रवीण, एसडीईओ रामपाल सभी ब्लॉक मेंबर सभी सरपंच और मेंबर पंचायत दानी सरपंच, अमी चंद पीटीआई, निखिल बीसला सहित अनेकों गांवों के मौजिज व गणमान्य लोग मौजूद थे।