फरीदाबाद। एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता तथा सेक्टर-21 डी चौकी प्रभारी की टीम ने एक आरोपी को गाड़ी में 13 पेटी अवैध शराब ले जाते हुए काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ओम प्रकाश है जो दिल्ली के आली गांव का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी अपनी हुंडई एसेंट गाड़ी में अवैध शराब भरकर सेक्टर 21बी की तरफ से 21 ए-डी डिवाइडिंग रोड से दिल्ली की तरफ जाएगा। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी और वहां से जाने वाली गाडिय़ों पर निगरानी रखने लगे। थोड़ी देर में एक सफेद रंग असेंट गाड़ी वहां पर पहुंची जो गाड़ी का चालक पुलिस नाके को देखकर गाड़ी को वापिस मोडक़र भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को काबू कर लिया। जब आरोपी की गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी से 13 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें 10 पेटी देसी शराब मोटा तथा 3 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल ग्रीन की शामिल थी। आरोपी से जब शराब के बारे में पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। आरोपी ने बताया कि वह फरीदाबाद से शराब लेकर दिल्ली के सरिता विहार में ले जा रहा था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी ड्राइवरी का काम करता है और किसी के कहने पर वह शराब लेकर जा रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी को शराब सप्लाई करने वाले तथा अवैध शराब खरीदने वाले उसके साथियों के बारे में जांच जारी है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।