फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर महिला सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैए महिला और नागरिकों के साथ-साथ छात्र छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही लडक़ी और महिलाओं के साथ साथ छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट करने वाले आरोपियों को सबक सिखाने के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीत की टीम ने महिला विरुद्ध अपराध में सराहनीय कार्य करते हुए 4 मनचलों को काबू करके अच्छा सबक सिखाया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में फरीदाबाद के रहने वाले अभिषेक, मनिषा, रवि और ईशु के नाम का शामिल है। इन आरोपियों को सेंट्रल एरिया में स्थित टाऊन पार्क, सेक्टर 30 पार्क और सेक्टर 10 सार्वजनिक स्थानों पर महिला व छात्र छात्राओं से भद्दे कमेंट करते हुए काबू किया गया है। महिला पुलिस कर्मी पार्क में सादा कपड़े में थे पुलिसकर्मियों के साथ भद्दे कमेंट करने पर कुछ मनचलों को मौके से ही काबू कर लिया था।