फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने एक ट्रेक्टर-ट्राली चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम निशान्त है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सुलतानपुर बिलोनी गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से हामिदपुर उत्तर प्रदेश से थाना छांयसा के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के पिता तुला भट्टा पर काम करते है। आरोपी भी भट्टा पर काम करने के लिए आया था। आरोपी की भट्टा मालिक से किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश को लेकर आरोपी ने भट्टा से ट्रेक्टर ट्राली चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना छांयसा में दर्ज किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।