फरीदाबाद। फरीदाबाद में आशा वर्कर यूनियन का डेलिगेशन बीके अस्पताल के सीएमओ से मिले जिसमें आशा वर्कर यूनियन की जिला सचिव सुधा ने आशा वर्करों की आ रही समस्याओं के बारे में बातचीत रखी। जिसमें कहा कि सरकार द्वारा आशा वर्करों को आयुष्मान कार्ड का ऑनलाइन बनाने का काम दे रही है जिसे करने में आशा वर्कर असमर्थ है इसलिए आज आशा वर्कर यूनियन ने सीएमओ को आयुष्मान के बहिष्कार का ज्ञापन दिया और बताया कि हर महीने आशा वर्करों पर सरकार द्वारा कोई ना कोई नया काम थोपा जा रहा है जिससे आशा वर्कर अपने रूटीन के कामों को नहीं कर पा रही हैं। आशा वर्करों से डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड का ऑनलाइन की जिम्मेदारी दी जा रही है और इस काम का आशा वर्कर को कोई उचित मानदेय भी नहीं दिया जा रहा इसलिए आशा वर्कर किसी भी तरह के ऑनलाइन काम का बहिष्कार करती है।
आज आशा वर्कर के डेलिगेशन में प्रधान अनीता, सुशीला और रेखा शर्मा, सीटू के प्रधान निरंतर पाराशर, धर्मवीर वैष्णव ने कहा यदि आशा वर्कर्स की इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।