फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से ग्रामीण क्षेत्रों में चुनी गई छोटी सरकार गांवों का चहुुंमुखी विकास कराएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब पंच-सरपंच व ब्लाक समिति में पढ़े-लिखे लोग चुनकर आए है और इससे गांवों के विकास को गति मिलेगी क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही उन्नत समाज की नींव रखने में अपना अह्म योगदान दे सकता है। मनोहर सरकार ने प्रदेश में पढ़ी.लिखी छोटी सरकार बनाने का जो संकल्प लिया था, वह अब वास्तविक रूप में पूरा हो गया है। विधायक नयनपाल रावत न्यू कालोनी पलवल जिले के नवनिर्वाचित सरपंचए पंच व ब्लाक समिति के सदस्यों से मुलाकात करने के उपरांत उन्हें संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पलवल जिले के नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों व ब्लाक समिति के सदस्यों ने विधायक रावत का फूल मालाओं एवं समाज की ओर से पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया और उन्हें गांवों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा, जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही संज्ञान लेकर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि पंचायत, ब्लाक समिति व जिला परिषद के चुनाव किन्हीं कारणों से देरी से हुए, जिसके चलते गांवों में विकास रूक गया था, लेकिन अब चुनी गई छोटी सरकार गांवों में रूके विकास कार्य को तेज गति से पूरा करवाने में अपना योगदान देगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में पृथला विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी एक साल के अंदर पृथला विधानसभा क्षेत्र की सभी सडक़ों को पक्का करवाने का कार्य किया जाएगा। 1 जनवरी को वह स्वयं भी पृथला विधानसभा क्षेत्र के सरपंच और पंचों के साथ एक बैठक भी करेंगे और उसी दिन सभी पंचायतों के विकास कार्यों के इस्टीमेट भी बनाए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित पंच-सरपंचों व ब्लाक समिति के सदस्यों से कहा कि भविष्य में हम सब मिलकर विकास के कार्य करेंगे और जितना संभव हो सकेगा वह विकास के लिए उन्हें ग्रांट उपलब्ध करवाते रहेंगे और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी गांवों के विकास के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं आने देंगे।
इस मौके पर तेवतिया पाल के प्रधान विजेंद्र तेवतिया, हरेंद्र डागर सरपंच जनौली, सुरेश ब्लाक मेम्बर, राज सिंह ब्लाक मेम्बर, सूरज ठाकुर, हरकेश, जीत जाखड़, राजकुमार तेवतिया, तुहीराम सरपंच, जगदीश तेवतिया, धर्मबीर ठोंड़ा, हरकेश तेवतिया, संजय, रोहताश, ज्ञान कौशिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।