फरीदाबाद। पिंक रोज फिल्म, सूर्या आर्ट इंटरटेनमेंट व ब्लू स्टार इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म समायरा की प्रेस वार्ता फरीदाबाद में की गई। यह फिल्म आगामी 9 दिसम्बर को रिलीज हो रही है, जिसका प्रीमियर शो फरीदाबाद सिल्वर सिटी मॉल सेक्टर-12 फरीदाबाद में 12 बजे किया जाएगा।
निर्माता व निर्देशक हरीश शर्मा ने बताया कि यह फिल्म हॉरर लव स्टोरी पर आधारित है जो कि फरीदाबाद, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल आदि जगह पर शूट की गई है। इस फिल्म में फरीदाबाद शहर के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में हरीश शर्मा, अजीता, जावेद सैफी निशा कैमी, प्रीति शिवानी, संजीव सांवरिया, प्रकाश, आमिर, अंशुमन आदि मुख्य भूमिका में हैं। इस मौके पर डॉक्टर अजय तिवारी, प्रदीप गुप्ता, गंगेश तिवारी, अशोक डी स्टार आदि कलाकार मौजूद थे।