फरीदाबाद। वायु प्रदूषण से केवल सांस या दम रोग ही नहीं बल्कि वायु प्रदूषण किडनी पर भी दुष्प्रभाव डाल सकता है। वायु प्रदूषण के चलते अत्यंत महीन कण (पीएम 2.5) हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग अथवा किडनी खराब कर सकते है इसलिए इसमें हमें सावधानियां बरतनी चाहिए। उक्त जानकारी देते हुए मेट्रो अस्पताल के वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डा. निमीष गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय में किडनी के मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिसका एक मुख्य कारण जागरूकता की कमी है क्योंकि किडनी मेेंं जब दिक्कत आती है तो इतने कम लक्ष्ण दिखते है, जिन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाता और जब यह घातक हो जाते है, तब मरीज अस्पताल पहुंचता है, तब स्थिति काबू से बाहर होती है इसलिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ किडनी जांच भी अवश्य करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर एवं किडनी के मरीज सुबह एवं शाम को जब प्रदूषण की मात्रा ज्यादा होती है, उस दौरान बाहर निकलने से बचे और जब धूप निकलने पर प्रदूषण की मात्रा कम होती है और उस समय व्यायाम करना लाभदायक होता है। उन्होंने बताया कि सर्दी के इस मौसम में किडनी रोगियों को अपने खान-खान के साथ-साथ व्यायाम पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।