फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान की टीम ने श्रद्धा हत्याकांड का केस फास्ट ट्रेक पर चलाने के लिये जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को राष्ट्रपति के नाम संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा व जगजीत कौर ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस केस को फास्ट ट्रेक पर चलाकर अरोपी आफताब आमीन को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले।
राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि न सिर्फ श्रद्धा हत्याकांड का केस फास्ट ट्रेक पर चले बल्कि इस पर जल्द से जल्द कानून बनाया जाए कि ऐसे सभी केस फास्ट ट्रेक पर चलाए चाने चाहियें और इसकी सजा सिर्फ फांसी ही होनी चाहिये।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू लाम्बा ने कहा कि आप हमारी यह मांग राष्ट्रपति तक पहुंचायें क्योंकि आजकल लगातार बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं और यह सख्त सजा से ही रोके जा सकते हैं।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बेटी बचाओ अभियान की टीम को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर सरपरस्त यशपाल भल्ला, चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा व जगजीत कौर, राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू लाम्बा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, बावा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रीता आहूजा, जिला अध्यक्ष नीलम खत्री, विनोद भटेजा, मयूर सिंह, कुलदीप सिंह और विनोद आहूजा आदि उपस्थित थे।