फरीदाबाद। फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज वजीरपुर रोड पर खेड़ी पुल के समीप धर्मार्थ औषधालय का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रिबन काटकर किया।
इस मौके पर प्रधान के जी अग्रवाल, विशन नागपाल, संस्था के सहसचिव नरेन्द्र जैन के साथ अन्य पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री श्री गोयल का शॉल ओढ़ाकर व बुक्के देकर स्वागत किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री गोयल ने बताया कि धार्मिक संस्थाओं द्वारा औषधालय, पुस्तकालय, स्कूल, सिलाई सैन्टर, शादी व अन्य समारोह के लिए धर्मशाला आदि का निर्माण करवाया जाता रहा है। ताकि आम जन मानस इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से फरीदाबाद के लोगों की सेवा करती आ रही है। जिसके संस्था के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है।
संस्था के सह सचिव नरेंद्र जैन ने बताया कि फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन संस्था पिछले 50 वर्षों से निरंतर समाज की भलाई के लिए कार्य कर रही है खेड़ी पुल श्मशान घाट का पूरी देख-रेख संस्था द्वारा ही किया जाता है।
धर्मार्थ औषधालय के माध्यम आसपास रह रहे निम्न वर्ग के लोगों को खूब फायदा मिलेगा।
इस मौके पर संस्था के प्रधान के जी अग्रवाल, विशन नागपाल, जी सी जैन, आर पी बत्रा, महेश आर्य, विजय आर्य, महेंद्र वर्मा एवं ब्रह्मानंद शर्मा मौजूद थे।