फरीदाबाद। अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक आरोपी को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित उर्फ चिन्टू निवासी गांव तिलपत पल्ला का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पल्ला पुल से मोटरसाइकिल सहित काबू किया। आरोपी से 6.94 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसके खिलाफ थाना पल्ला में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्मैक को दिल्ली में किसी व्यक्ति से बेचने व प्रयोग करने के लिए 14000 रूपए में खरीद कर लाया था। जिसको पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।