फरीदाबाद। अवैध पार्सल का डर दिखा कर 25,40,000 रूपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-80 निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 29 नवम्बर 2024 को उसके पास एक कॉल आया, जिसमें ठग ने खुद को कथित कस्टम अधिकारी बताया और शिकायतकर्ता को कहा कि उसके नाम से एक पार्सल मलेशिया जा रहा है, जिसमे 16 फर्जी पासपोर्ट, 140 ग्राम एमडीएमए तथा 58 एटीएम कार्ड है। जिसपर शिकायतकर्ता ने ऐसा कोई पार्सल नहीं भेजने की बात कही गई। जिसके बाद ठग ने उसकी बात एक कथित सीबीआई अधिकारी मुम्बई से करवाई। जिसने वैरिफिकेशन के लिए शिकायतकर्ता का आधार कार्ड नंबर व फोटो लिया और पार्सल उसी का होने की बात कही और कहा कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रखा अगर वह इस मामले को यही खत्म करना चाहता है तो वो अपने उच्च अधिकारी से बात करवा सकते है। जिसके बाद ठगों ने व्हाट्सएप विडियों कॉल के जरिये उसकी बात कथित उच्च अधिकारी से करवाई। जिसने उसे गिरफ्तारी का डर दिया तथा मामले को खत्म करने के लिए 25,40000 रूपए की मांग की। गिरफ्तारी के डर से शिकायतकर्ता ने ठगों के द्वारा बताये गये खाता में पैसे ट्रांसफर कर दिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी आगम गौतम भाई शाह वासी वितराग सोसाईटी अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया कि आरोपी आगम गौतम भाई शाह खाताधारक है, जिसके खाता में ठगी के 5 लाख रूपये आये थे। खाता को भी आरोपी ही ऑपरेट करता था। खाता में ठगी के जो पैसे आते थे उनको वह निकलवाकर आगे दे देता था। आरोपी को पुछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।