फरीदाबाद। ससुराल वालों ने घर में घुसकर दामाद व उसके परिवार वालों से लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना डबुआ में ललिता निवासी डबुआ कॉलोनी ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 9 जुलाई को जब वह दुकान से सामान लेकर घर लौटी तो उसके बेटे सागर के ससुराल वाले घर में गाली गलौच कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने उन्हें आराम से बात करने के लिए कहा और उसने अपने अन्य दो बेटों को भी फोन कर के बुला लिया। तभी सागर के ससुराल वालों ने अचानक लाठी डंडो, फावडे व हथौडा से उन पर हमला कर दिया, जिसमें वो सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिस शिकायत पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना डबुआ की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रमोद, अरुण, आशीष व बंसीलाल निवासी गांव बंसतगढ जिला पलवल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि सागर की पत्नी का अपने पति व घर वालों के साथ झगडा हो गया था। जिसके लिए उसने अपने परिवार वालों को फोन कर बुलाया था। जब वहां बैठकर बात कर रहे थे तो उनकी आपस में कहासुनी हो गई। जिस पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।