फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा निर्देशन, पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध उषा के मार्गदर्शन व एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु के नेतृत्व फरीदाबाद के साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुष्प वक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अनुज, प्रताप, राहुल निवासी अलीगढ उत्तरप्रदेश, संजीव कुमार उर्फ टिट्टू निवासी मेरठ उत्तरप्रदेश, कृष्ण कुमार निवासी समयपुर बादली नोर्थ वेस्ट दिल्ली, अंशु निवासी कांसीराम कालोनी पनकी कानपुर उत्तरप्रदेश, गोविन्द कुमार उर्फ शिवम निवासी हरदोई उत्तरप्रदेश, प्रदीप पाल निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश, मोहम्मद मुद्दसर रशीद निवासी पटकापुर कानपुर उत्तर प्रदेश, गौरव तिवारी उर्फ रवि निवासी गांव हिनोती जिला मैहर, सतना मध्यप्रदेश, गुरदीप सिमरन सिंह निवासी तिरूपति कालोनी नजदीक बैंक कालोनी इटारसी, जिला हौसंगाबाद मध्यप्रदेश, अमीन खान पठान निवासी फतेहनगर उदयपुर राजस्थान, शोएब खान, संदीप पंवार, मुकुल गोस्वामी निवासी सिटी कोतवाली चित्तौडग़ढ़ राजस्थान, सुमेर निवासी डींग मंडी सिरसा, अजय कुमार निवासी गांव गडिया शीलप जिला एटा उत्तरप्रदेश, शुभम कुमार, रमेश कुमार निवासी जिला सीकर राजस्थान, ओम प्रकाश निवासी सारन फरीदाबाद, भविष्य यादव महेन्द्रगढ़, हिमांशु, यश, अरस खान निवासी दिल्ली का नाम शामिल है।
उन्होंने अधिक जानकारी देते बताया कि 11 मुकदमों को सुलझाते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी ने 4, साइबर थाना सेंट्रल ने 4 और साइबर थाना बल्लबगढ़ ने 3 मामले सुलझाए हैं। मामलों में 7500 रुपये बरामद किए गए हैं, साथ ही 284 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 298513रुपए बैंक खातों में सीज कराए गए हैं।