फरीदाबाद। अवैध पार्सल का डर दिखा कर लाखों रूपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने खाता उपलब्ध करवाने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाता मेें ठगी के 5 लाख रूपये आए थे।
साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-80 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 29 नवम्बर 2024 को उसके पास एक कॉल आया, जिसमें ठग ने खुद को कथित कस्टम अधिकारी बताया और शिकायतकर्ता को कहा कि उसके नाम से एक पार्सल मलेशिया जा रहा है, जिसमे 16 फर्जी पासपोर्ट, 140 ग्राम एमडीएमए तथा 58 सिम कार्ड है। जिस पर शिकायतकर्ता ने ऐसा कोई पार्सल नहीं भेजने की बात कही गई। जिसके बाद ठग ने उसकी बात एक कथित सीबीआई अधिकारी मुम्बई से करवाई। जिसने वैरिफिकेशन के लिए शिकायतकर्ता का आधार कार्ड नंबर व फोटो लिया और पार्सल उसी का होने की बात कही और कहा कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रखा अगर वह इस मामले को यही खत्म करना चाहता है तो वो अपने उच्च अधिकारी से बात करवा सकते है। जिसके बाद ठगों ने व्हाट्सएप विडियों कॉल के जरिये उसकी बात कथित उच्च अधिकारी से करवाई। जिसने उसे गिरफ्तारी का डर दिया तथा मामले को खत्म करने के लिए 25,40,000 रूपए की मांग की। गिरफ्तारी के डर से शिकायतकर्ता ने ठगों के द्वारा बताये गये खाता में पैसे ट्रांसफर कर दिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि प्रकाश भाई निवासी अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया की आरोपी एक प्राईवेट कंपनी में काम करता है तथा आगम भाई शाह खाताधारक का खाता लेकर आगे किसी को दे दिया था। आगम भाई शाह को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। खाते में ठगी के कुल 5 लाख रुपये आए थे। आरोपी को पुछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
है।