फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित साई धाम द्वारा आयोजित 72वें सामूहिक विवाह में 25 जोड़ों को परिणय-सूत्र में बांधा गया। जिसमें रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंकज पूजन रामपाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद, साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डा.मोतीलाल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता व शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के एडवाजरी बोर्ड मेम्बर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व कवि सम्मेलन प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि पंकज पूजन राम पाल ने अपने संबोधन में साई धाम व डा. मोतीलाल गुप्ता द्वारा किये जा रहे जन कार्यों की सराहना की साथ ही उन्होंने कहा कि समाज सेवा कैसे होती है ये हमें डा. गुप्ता से सीखना चाहिए। आई आई टी में चयनित होने छात्रों कंचन राजपूत, एकसजोत सिंह, जिया मदान और पार्थ आहूजा को जिला अध्यक्ष ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये बच्चे स्कूल के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल मुकेश अग्रवाल, दिनेश झुंझनवाला, रोहित खण्डेलवाल, आर के भाटिया अहूजा, अंजू बाला व समाजसेवी नरेन्द्र जैन, साई धाम के एडवाजरी बोर्ड मेम्बर, शिरडी साई बाबा स्कूल शिक्षकगण, अभिभावक व छात्र आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम दीक्षित और मीनाक्षी यादव ने सुचारू रूप से किया। साईधाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता और सुनील खंडूजा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी।