फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार प्रहार कर गिरफ्तार किया जा रहा है, इसी कड़ी में कार्रवाही करते हुए साइबर थानों की टीम ने 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 27 जून तक साइबर थाना की टीमों ने 12 मुकदमों को कामयाब बनाते हुए 42 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 3,20,558 रूपए बरामद किये हैं, साथ ही 201 शिकायतों का निस्तारण कर 6,72,813 रूपए बैंक खातों में ब्लॉक कराये हैं।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा, तेज़ भवन, अनिल, संजय, रॉकी, मुकेश, अतुल, मोहम्मद साहिद, असलम गोरी, सफन बेलिम, मोहम्मद रकिन, राजेश, सुनील, मनीष, बबलू मीणा, खेमराज, वरुण, दिनेश, अशोक, नकुल, मुकद्दर खान, साबिर खान, रहिस खान, शिवम, जतिन, रणजीत, सुनील, दीपांशु, अशीम अंसारी, शिवम् कुमार, अभिषेक, परमार आर्यन, नौसाद, विपिन, काफिल अहमद, दुष्यंत, रजनीश, सुशांत, अजय, धनंजय, सूरज, विकाश के नाम शामिल है।