फरीदाबाद। 17 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज करने उपरांत आरोपी को महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंदु बाला की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोहेल उर्फ साहिल है जो फरीदाबाद तिगांव का रहने वाला है। आरोपी बालिका स्कूल के पास रहता था। पीडि़ता स्कूल में पढऩे के लिए आती थी। आरोपी ने पीड़िता को स्कूल आते जाते टॉर्चर किया था। पीडि़ता के अनुसार आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर पीडि़ता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पीडि़ता के परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी लडक़ी से शादी करने के लिए धमकी देता था। शादी ना करने पर उसकी शादी नहीं होने देने व छुड़वाने की धमकी देता था। पीडि़ता ने वारदात के संबंध में अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने वारदात के संबंध में महिला थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी। लडक़ी के लीगल एड के के सामने बयान करवाए गए और बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने इसमें त्वरित कार्रवाई की गई। शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। महिला थाना पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को तिगांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।