फरीदाबाद। थाना सेक्टर 7 प्रभारी नवीन कुमार की टीम पुलिस चौकी सेक्टर-8 इंचार्ज राजेश कुमार ने लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक उर्फ दीपू है। आरोपी फरीदाबाद के एसजीएम नगर का रहने वाला है। आरोपी ने बटनदार चाकू दिखाकर वर्ष 2002 में अपने साथी के साथ मिलकर अस्पताल से आती हुई महिला से बैग लूट की वारदात को अनजान दिया था। जिसमें आरोपी और आरोपी का साथी जुनाईल को गिरफ्तार किया जा चुका था। आरोपी अदालत से जमानत पर था जो आरोपी को वर्ष 2007 में पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-8 गुडईयर चौक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।