फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाही करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने हिमांशु को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नरेंद्र वासी सिंधू फार्म मीरापुर रोड, नई दिल्ली ने थाना सराय ख्वाजा में दी अपनी शिकायत में बताया कि 21 फरवरी को उसकी मोटरसाइकिल को किसी ने बदरपुर बॉर्डर से चोरी कर लिया, जिसकी शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने हिमांशु निवासी संगम विहार दिल्ली हाल विनय नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। जिससे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह बेरोजगार है, उसने 21 फरवरी को बदरपुर बॉर्डर से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रंग काल व लाल को चोरी किया था। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर चोरी, स्नेचिंग व शस्त्र अधिनियम के 16 मामले दिल्ली में दर्ज है, जिसको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।