फरीदाबाद। थाना सुरजकुण्ड की पुलिस टीम ने घर से लापता नाबालिग लडके को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी अनखीर में एक 11 वर्षीय नाबालिग लडके बडखल मदरसा से घर नहीं आया था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज ने एक टीम नियुक्त की। टीम के द्वारा काफी तलाशी की गई जो बच्चा को बडखल फ्लाईऑवर के पास से लावरिस अवस्था में बरामद किया गया है। बच्चे ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकल गया था। बच्चे को पूछताछ के बाद हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले किया।