फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी सचिन पासवान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 जनवरी 2025 को थाना सुरजकुण्ड में देवांश भारद्वाज निवासी लक्कड़पुर फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह 5 जनवरी को रात 10 बजे बुलबुल कॉम्प्लेक्स मार्केट में सैलून पर बाल कटवाने गया था तथा बाइक उसने सैलून के बाहर खड़ी की थीं जब शिकायतकर्ता सैलून से बाहर आया तो उसकी बाइक वहां खड़ी नहीं मिली, जिसे कोई चोरी करके ले गया, जिस पर थाना सुरजकुण्ड में चोरी की धारा में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 मार्च को आरोपी सचिन पासवान निवासी शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर फरीदाबाद को सुरजकुण्ड चौक से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है, आरोपी की पूछताछ में पता चला कि वह रेहडी लगाता है, जिसके पास आने-जाने का साधन नहीं है, जिस पर उसने मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।