फरीदाबाद। पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा तेरापंथ भवन सेक्टर-10 में आयोजित श्रीमद़ भागवत ज्ञानयज्ञ कथा के समापन पर कथा व्यास परम श्रद्वेय जगदगुरू रामानुजाचार्य परम पूज्य स्वामी डॉ. श्री राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या वाले ने बताया कि आत्मा और परमात्मा का मिलन ही रास है उन्होनें बताया कि भगवान के नाम की महिमा इतनी है कि एक बार नाम लेने पर ही भगवान अपने धाम को भेज देते है। आज के संसारी लोगों को चाहिए कि वे भगवान के नाम का अभ्यास करें क्योकि अंतिम समय पर भगवान स्वंय उन्हें लेने के लिए पधारते है। कथा में पहुंचे भक्तों ने श्री राघवाचार्य जी महाराज जी से आर्शीवाद लिया। इस मौके पर कथा को सफल बनाने वाले कार्यकताओं को महाराज जी ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया। कथा के उपरांत श्रीमद़ भागवत के आयोजक पंजाब अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने विश्व शांति हेतु हवन किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी भक्तों ने यज्ञ में आहूति डालते हुए यह कामना की कि चारों और शांति का साम्राजय हो और देश के सभी लोग मिलकर भाईचारे से रहे। हवन के बाद भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पंजाब अग्रवाल समाज के सरंक्षक रमेश गुप्ता, रुलदू राम गर्ग, पवन गर्ग अध्यक्ष रान्ति देव गुप्ता, उपाध्यक्ष अवतार मित्तल, विजय गुप्ता, महासचिव बनवारी लाल गर्ग, सचिव अनिल गर्ग, वित्त सचिव राजेन्द्र कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश सिंगला, सतीश गर्ग, अश्वनी गर्ग, श्री कृष्ण सिंगल, प्रेम पसरीचा, कैलाश शर्मा, अनूप गुप्ता, दिनेश गोयनका, कालिदास गर्ग, पवन बंसलए आदि भक्त उपस्थित थे।